पहलवान ब्वायफ्रेंड की हत्या: पहलवान अपनी मुंबई वाली गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा शराब पार्टी, तभी पहुंच गया पति
करनाल। हरियाणा के करनाल में पहलवान की हत्या उसकी मुंबई की गर्लफ्रेंड के पति ने की थी। इसका खुलासा आरोपी गर्लफ्रेंड की गिरफ्तारी के बाद हुई है। पुलिस के मुताबिक कत्ल वाले दिन पहलवान कृष्ण अपनी गर्लफ्रेंड मुंबई की जरीना खान उर्फ रानी के साथ उसी के घर में शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान रानी के पति कर्मजीत ने खाना मांगा। रानी ने जब देरी, की तो तैश में आकर पति ने बीबी के ब्वायफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया।
मामले में मुख्य हत्यारोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पति वारदात के बाद घर में ही मौजूद था, जहां उसकी पत्नी के प्रेमी की लाश पड़ी हुई थी, लेकिन महिला फरार थी. इस वजह से पुलिस को पूरे मामले की जानकारी नहीं मिल रही थी। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी महिला को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है. वो वारदात के बाद एक्सप्रेस ट्रेन से भाग रही थी। इसी दौरान पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेस कर लिया।पुलिस लगातार मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही थी।
इसी दौरान पता चला कि वो मुंबई-कटरा स्वराज एक्सप्रेस में सफर कर रही है। जीआरपी को सूचित करके उसे पकड़ने का अनुरोध किया गया। जीआरपी ने ट्रेन के ड्राइवर को अगले स्टेशन पर रुकने का इशारा किया. इसके बाद जीआरपी की टीम ने कोच की तलाशी लेनी शुरू कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी महिला कोच से निकलकर एक कोने में बैठ गई. इसी बीच पुलिकर्मियों की उस पर नजर पड़ी. उसे देखकर शक हुआ तो तस्वीर से उसका मिलान किया गया।
इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों की मदद से धर दबोचा गया। करनाल पुलिस की हिरासत में पूछताछ के दौरान उसने पूरी वारदात के बारे में बता दिया। पुलिस के मुताबिक, करनाल के संगोहा गांव में रहने वाली जरीना खान उर्फ रानी और शाहपुर गांव के रहने वाले कृष्ण पहलवान के बीच अवैध संबंध था। उसका प्रेमी उसके पति की मौजूदगी में अक्सर मिलने आया करता था। पति मानसिक रूप से कमजोर था, इसलिए बहुत ज्यादा विरोध नहीं कर पाता था. इसका फायदा उठाकर रानी और कृष्ण अक्सर घर में ही मिलते रहते थे।
जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार कृष्ण पहलवान अपनी प्रेमिका रानी से मिलने उसके घर पहुंचा था। दोनों घर में ही शराब पार्टी कर रहे थे। उसी वक्त रानी का पति वहां आया. उससे खाना मांगने लगा. इसे लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। उनके बीच पहलवान आ गया. फिर प्रेमिका के पति के साथ उसकी बहस होने लगी. इससे पति भड़क गया और उसने डंडे से कृष्ण के सिर में वार कर दिया. वो वहीं नीचे गिर गया. कुछ देर बाद में पता चला की मौत हो गई है।