नालंदा: मंगलवार को एयरफोर्स जवान रंजीत कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। रंजीत दिल्ली में एयरफोर्स में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। छठ पर्व में छुट्टी लेकर गांव आया थे। मामला रहूई थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव का है।

घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग रंजीत को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों से उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, परिजनों को लग रहा है कि रंजीत अभी जिंदा है। इसलिए शव लेकर किसी दूसरे अस्पताल लेकर चले गए। किस अस्पताल में लेकर गए हैं, यह पता नहीं चल सका है।

घटना के संबंध में मृतक रंजीत के बड़े भाई धर्मवीर कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले पड़ोस के रहने वाले रिश्तेदार से कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय भी थाने में शिकायत की थी, लेकिन दोनों पक्ष के बीच समझौता हो गया था।

धर्मवीर ने बताया कि रंजीत मंगलवार को घर में अकेले था। इसी दौरान रिश्तेदार ने उसकी गर्दन रेत दी। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि परिवार के बाकी लोग बाजार गए हुए थे।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...