गया। बिहार में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया है। बैंक पीओ की भर्ती परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बैठाकर परीक्षा तो कर ली, लेकिन ज्वाइनिंग के वक्त वो पकड़ लिया गया। मामला बिहार के जहानाबाद का है। जहां बैंक ऑफ बड़ौदा में ज्वाइनिंग के पहुंचे अभ्यर्थी का फिंगर प्रिंट नहीं मिलान हो सका, जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने फर्जी बैंक पीओ क पुलिस के हवाले कर दिया।

गिरफ्तार युवक का नाम धर्मेंद है। बैंक के अधिकारियों ने उसकी फोटो और बायोमेट्रिक की मिलान की, तो दोनों ही मैच नहीं हुआ। जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार बैंक परीक्षा पास कर जॉइन करने पहुंचा था। जब उसका बायोमेट्रिक और फोटो से मिलान की गई तो मामला थोड़ा संदिग्ध लगा। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि बैंक पीओं के एग्जाम में उसके जगह पर कोई और बैठा था। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ये पूरा मामला रामपुर थाना क्षेत्र के आशा सिंह मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया का है। आरोपी ने स्वीकार किया कि मेरे बदले परीक्षा में दूसरा बैठाया था। इससे वह पास हो गया, लेकिन सर्टिफिकेट मेरी थी। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। इसके साथ ही उसके सर्टिफिकेट पर फोटो चिपका कर बैठने वाले पटना के है, उसे गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...