अमरीका। 26/11 हमले में आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण कि प्रक्रिया पूरी हो गई है. उसे जल्दी ही अमेरिका से भारत लाया जाएगा. इस मामले में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हमलों में उसकी भूमिका की जांच कर रही है. 16 मई को कैलिफोर्निया की एक अदालत ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया था. 

यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफोर्निया की मजिस्ट्रेट जैकलीन चूलजियान ने 16 मई को अपने 48 पन्नों के आदेश में कहा कि दोनों पक्षों से जुड़े तमाम दस्तावेजों की समीक्षा की है.

राणा की कस्टडी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी जाएगी, वही इस मामले की जांच कर रही है. भारत 26/11 मामले पर राणा का मुकदमा भारत को पाकिस्तान को घेरने में मददगार साबित होगा. 

दिसंबर 2019 में भारत ने विदेश मंत्रालय के जरिए राणा के प्रत्यर्पण के लिए आवेदन किया था. इसके बाद जून 2020 में जाकर एनआईए के अनुरोध पर राणा को हिरासत में लिया गया. अगस्त 2020 को अमेरिकी की एक अदालत में उसके प्रत्यर्पण के लिए आवेदन दाखिल किया गया. और इस मामले की सुनवाई जनवरी 2021 में शुरू हुई. 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...