मुलायम सिंह यादव नहीं रहे…82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस..3 दिन के राजकीय शोक का एलान

दिल्ली 10 अक्टूबर 2022। UP के दिग्गज नेता व समाजवादी पार्टी सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे ।पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव का आज सुबह निधन हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने खुद अपने पिता के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

आपको बता दें मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर बनी हुई थी । सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेदांता के डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे थे, लेकिन दवाओं का भी उन पर कोई असर नहीं हो रहा था। नौवें दिन उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर डाला गया था, जिसके बाद आज सुबह उनके निधन की खबर आई है।

मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर कई नेताओं ने शोक जताया है मुलायम सिंह यादव बिरासी साल के थे मुलायम सिंह यादव यूरिन संक्रमण ब्लड प्रेशर और सांस लेने की तकलीफ से जूझ रहे थे।

यूपी में राजकीय शोक का एलान

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है उन्होंने कहा है मुलायम सिंह का जाना भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है।

लातेहार : सहायक पुलिसकर्मी की मौत

Related Articles

close