मुख्यमंत्री गए जेल, जेल जाने से पहले पूजा अर्चना और कार्यकर्ता को किया संबोधित, कहा – तानाशाह के खिलाफ देश बचाने जा रहा हूं जेल
Mukhymantri gaye jail, jail jaane se pahale pooja archana aur kaaryakarta ko kiya sambodhit, kaha - taanaashaah ke khilaaph desh bachaane ja raha hoon jail
पॉलिटिक्स न्यूज। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे आने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं , ऐसे में किसी पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का जेल जाना काफी दुखदायी और नुकसानदेह साबित हो सकती है, परंतु सुप्रीम कोर्ट के जिस आदेश के तहत सीएम को जमानत मिली थी,उसकी मियाद पूरी होने के बाद आज सीएम केजरीवाल को आखिरकार अपनेआप को जेल के सुपुर्द करना पड़ा। मालूम जो की सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की जमानत अवधि बढ़ाने से इंकार कर दिया था।
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की एक कोर्ट ने सीएम को पांच जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की जमानत दी है। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आज मैं फिर तिहाड़ जेल जा रहा हूं। मैंने इन 21 दिनों में से एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने सिर्फ AAP के लिए नहीं बल्कि कई पार्टियों के लिए प्रचार किया।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (2 जून) की शाम 5 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर किया। इससे पहले वे आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर गए और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कहा, ‘मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कब वापस आऊंगा। वहां मेरे साथ क्या-क्या होगा, मुझे नहीं पता।’
मैं मुंबई, हरियाणा, यूपी, झारखंड गया। AAP जरूरी नहीं है, हमारे लिए देश जरूरी है। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं फिर जेल जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैंने कोई घोटाला किया है बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है। पीएम मोदी ने देश के सामने यह स्वीकार किया है कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट की दिया धन्यवाद
केजरीवाल ने कहा ‘सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की जमानत दी। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। आज, मैं फिर से तिहाड़ जेल जा रहा हूं। मैंने इन 21 दिनों में एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने केवल प्रचार नहीं किया।” उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए AAP महत्वपूर्ण नहीं है, हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि मैंने घोटाला किया है। मैं फिर से जेल जा रहा हूं, क्योंकि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है।’