श्रीमानजी! कुछ तो शर्म कीजिये.. सिपाही की पत्नी ने छुट्टी को लेकर अफसरों को जमकर गरियाया, लिखा… एक औरत के लिए…
Sir! Have some shame... The soldier's wife scolded the officers for the leave, wrote... for a woman...

Police News : सिपाही की छुट्टी को लेकर पत्नी ने डीजीपी से लेकर एसपी तक को जमकर खरी खोटी सुना दी। दरअसल ये पूरा मामला यूपी पुलिस का है, जहां डायल 112 में पदस्थ हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार पदस्थ है। प्रवीण की पत्नी का लिखा एक पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। प्रवीण कुमार की पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट डालकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
उन्होंने पुलिस विभाग पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 10 दिन में कोई महिला कैसे स्वस्थ हो सकती है? श्रीमान जी कुछ तो शर्म करो। जानकारी के मुताबि प्रवीण कुमार ने पत्नी की डिलीवरी के लिए 45 दि की छुट्टी एसएसपी से मांगी थी। लेकिन सिर्फ 10 दिन का अवकाश ही स्वीकृत किया। एसएसपी की तरफ से की गयी छुट्टी की कटौती पर हेड कांस्टेबल की पत्नी भड़क गयी।
सिपाही की पत्नी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर अफसरों पर अपनी भड़ास निकाली। प्रवीण कुमार की पत्नी दीपा कोहली ने लिखा है कि श्रीमान ssp मेरठ जी का मेरे पति को मेरी डिलीवरी हेतु 45 दिवस में से 10 दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत बहुत धन्यवाद श्रीमान जी साथ ही ये भी बता देते की मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूँ श्रीमान जी कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए…।
हालांकि इस मामले में अभी अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। फिलहाल छुट्टी को भी एक्टटेंड नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस मामले में अधिकारियों की तरफ से एक्शन हो सकता है। ये पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और इसमें लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।