MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में ग्रुप 1 सबग्रुप 3 के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवदेन

MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में ग्रुप 1 सबग्रुप 3 के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवदेन

MPESB Group 1 Recruitment 2025, Sarkari Naukri 2025: मध्य प्रदेश सरकारी में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल ने ग्रुप 1 सबग्रुप 3 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (MPESB Recruitment 2025) किया है।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जनरल मैनेजर, मैनेजर अकाउंट्स कम ऑडिटिंग, असिस्टेंट अकाउंटेंट, कंप्यूटर प्रोग्रामर समेत विभिन्न पदों की रिक्तियों पर भर्ती (MPESB Group 1 Vacancy) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए 25 फरवरी को लिंक एक्टिव कर सकते हैं। पंजीकरण की आखिरी तारीख 11 मार्च 2025 है। यहां आप एमपीईएसबी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 के पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं।

MPESB Recruitment

MPESB Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन की शुरुआत – 25 फरवरी 2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख – 11 मार्च 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख – 11 मार्च 2025
  • फॉर्म में सुधार की आखिरी तारीख – 16 मार्च 2025
  • परीक्षा की तारीख – 15 मई 2025
  • एडमिट कार्ड – –

MPESB Group 1 Vacancy: किस पद पर कितनी वैकेंसी

मैनेजर (जनरल)02
मैनेजर (अकाउंट्स कम ऑडिटिंग)02
मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल)03
असिस्टेंट अकाउंटेंट31
कंप्यूटर प्रोग्रामर01
साइंटिस्ट18
सेक्शन ऑफिसर02
पब्लिसिटी असिस्टेंट –02
चार्टर्ड अकाउंटेंट/अकाउंट एक्सपर्ट-01
असिस्टेंट ई गवर्नेंस ऑफिसर08
टास्क मैनेजर07
असिस्टेंट ई गवर्नेंस ऑफिसर02
असिस्टेंट सेनिटेशन ऑफिसर01
असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंटेंट्स)07
असिस्टेंट मैनेजर (जनरल)06
असिस्टेंट मैनेजर (जनरल) बैकलॉग03
अकाउंटेंट08
साइंटिफिक असिस्टेंट03
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर12
ऑडिटर02
फील्ड ऑफिसर21
जियो फिजिकल असिस्टेंट05
टास्क मैनेजर (कॉन्ट्रेक्चुअल)03
क्वालिटी मॉनिटर06

MPESB Recruitment 2025: क्वालिफिकेशन

एमपीईएसबी ग्रुप 1 सबग्रुप 3 के पदों पर आवेदन के लिए पदानुसार अलग अलग क्वालिफिकेशन निर्धारित किया गया है। यहां जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थई किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमबीए/एम.कॉम/एमएससी होना चाहिए। इसके अलावा 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

MPESB Recruitment

MPESB Recruitment 2025: आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 40 साल

इसके अलावा यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एज रिलेक्सेशन के आधार पर अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

MPESB Recruitment 2025: इन शहरों में वैकेंसी

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल के इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमाच, रतलाम, रेवा, सागर, सतना और उज्जैन में पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

MPESB Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले esb.mp.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर MP Group-1 Recruitment 2035 नोटिफिकेश पर क्लिक करें।
  3. यहां पर प्रोफाइल रजिस्ट्रेंशन कर, क्रेंडेंशियल की मदद से लॉगिन करें।
  4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  5. यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।

MPESB Recruitment

 3 Best Cryptos to Watch Now Like a Hawk for the Next Big Returns After Solana (SOL)

Related Articles