सांसद विद्युत वरण महतो PMGSY अंतर्गत दो सड़कों का किया शिलान्यास… विधायक मंगल कालिंदी भी रहे उपस्थित..

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी की गरिमामयी उपस्थिति में पटमदा प्रखंड के बहु-प्रतीक्षित दो सड़कों का शिलान्यास किया गया।

सर्वप्रथम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( PMGSY ) के अंतर्गत M P L 04/TO2 जाल्ला कॉलेज से माहलीपाड़ा , तिलाबनी , कमलपुर होते हुए मुख्य मार्ग तक तथा दूसरा TO2-TO1 कुमीर महुलतल से दांदूडीह बंगाल सीमा भाया खेजुरडीह , इंदाटान्डा मोड़ से गेरुआला मोड़ तक लगभग 30 किमी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो , विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार , भाजपा पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त, पटमदा प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, कमलपुर मंडल अध्यक्ष प्रधान महतो, बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, बासुदेव मंडल , कृपासिंधु महतो , भरत महतो, महामंत्री कृष्णपद सिंह, इन्द्रनारायण महतो, बिमल मंडल, सुभाष महतो, बंकिम महतो , बिमल रजक , इंद्र नाथ महतो, भीम महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
