मध्य प्रदेश।शिवपुरी में जिला अस्पताल के पास स्थित एक नाले के पास गुरुवार को एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यहां पर नाले के किनारे यह शव आसपास के लोगों को दिखा। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि नवजात बच्ची के पैर पर लगी पट्टी पर रामदेवी लिखा हुआ था। ऐसे में स्थानीय लोगों व पुलिस ने यह संभावना जताई कि पास में ही जिला अस्पताल में इस बच्ची का जन्म हुआ होगा। इसके बाद पड़ताल की गई तो पता चला कि इस नवजात बच्ची का जन्म जिला अस्पताल में हुआ था। नवजात बच्ची के पैर पर लगी पट्टी पर उसकी मां का नाम रामदेवी लिखा हुआ था। इस आधार पर पड़ताल की तो जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. दिनेश मंगल ने बताया कि जिले के नया आमोला की रहने वाली प्रसूता रामदेवी पत्नी गिरीश लोधी ने 20 मार्च को सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद बच्ची की हालत खराब थी और इसे बाद में एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान रात 8 बजकर 50 मिनट पर मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद उसका शव पिता को दिया गया था। बच्ची का शव मिलने के बाद शिवपुरी कोतवाली टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि नवजात बच्ची मृत अवस्था में मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।शिवपुरी में अमानवीय हालातों में मिली बच्ची के पैर में बंधी पट्टी में उसकी मां का नाम लिखा था। इसी नाम को सर्च करते हुए कोतवाली पुलिस बच्ची की मां तक पहुंची। बच्ची की मां का कहना है कि बेटी की मौत के बाद वे कई घंटे शव को लेकर घूमते रहे, लेकिन दफनाने की कोई जगह नहीं मिली, रात में एक लड़के ने 200 रुपये लेकर उसे नाले में दफनाया था। नाले में मृत अवस्था में मिली नवजात बच्ची के परिजनों से बात की गई तो उसने बताया कि 21 मार्च को अस्पताल प्रबंधन ने बेटी का शव मेरे पति को सौंपा। उन्होंने हमें यह नहीं बताया कि बॉडी को कहां दफनाना है। बाद में एक युवक मिला इसके बाद उसने 200 रुपये लिए और शव को पास के नाले के पास ही मिट्टी में दबा दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...