कोडरमा में करंट से दर्दनाक हादसा: दो मासूमों की मौत, गांव में मातम
Jharkhand: Tragic accident due to electric shock in Koderma...two innocent children died, mourning in the village

कोडरमा करंट हादसा ने पूरे मधुवन गांव को झकझोर दिया है। गुरुवार शाम को हुए इस दिल दहला देने वाले हादसे में 10 साल की सरस्वती कुमारी और 3 साल के लड्डू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लड्डू अपनी पड़ोसन सरस्वती के घर खेलने गया था। खेलते-खेलते दोनों बच्चे लोहे के दरवाजे के संपर्क में आ गए, जिसमें करंट दौड़ रहा था।
जैसे ही बच्चों ने दरवाजे को छुआ, वे करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद सरस्वती की बड़ी बहन कल्याणी वहां पहुंची और उसे भी हल्का झटका लगा, लेकिन वह बच गई। कल्याणी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की जान जा चुकी थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना का कारण घर में खराब अर्थिंग था। बारिश के कारण बिजली की लाइन में तकनीकी गड़बड़ी हो गई थी, जिससे लोहे के दरवाजे और खिड़कियों में करंट फैल गया था। यह घर मैनेजर सिंह का बताया जा रहा है।
हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। दो मासूमों की असामयिक मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि बिजली आपूर्ति और घरों की अर्थिंग की जांच कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जाए।