Moto New Smartphone: 5000 की कीमत में खरीद सकते हैं मोटरोला का ये शानदार स्मार्टफोन, 50MP कैमरा बेजोड़ है फीचर्स
Moto New Smartphone: You can buy this amazing smartphone from Motorola for Rs. 5000, 50MP camera is an unmatched feature

Moto New Smartphone: टेक कंपनी मोटोरोला ने हाल में ही भारतीय बाजार में लो-बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन Moto G055G लॉन्च किया है। मोटो जी5 एक बजट फोन है। यह मोटो जी फ़ोन सीरीज़ का पांचवां फ़ोन है और ये फोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। सिर्फ 7 हजार के बजट में आने वाले इस फोन की चलिए जानते हैं फीचर्स
Moto New Smartphone: हाल में लॉन्च
फोन की कीमत की बात करें तो मात्र 6,999 रुपए में आप इस फोन को खरीद सकते हैं, इस फोन की शुरुआती कीमत इस स्मार्टफोन को बेहद खास बनाती है फोन में इसके अलावा और क्या-क्या खास है, आइए जानते हैं..
डिस्प्ले और कलर
ये स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB के सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.67 इंच की है। काफी बड़ी स्क्रीन आपको इस फोन को यूज करने में बेहतर एक्सपीरिएंस देगी।
यह फोन 18W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट वाला है और इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन को Lunar Grey और Fine Gold कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। आपको बता दें कि Moto G055G 5G स्मार्टफोन है।
प्रोसेसर
इस फोन में एंड्रॉयड 15 पर आधारित ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जोकि फोन की स्पीड को बेहतरी से नियंत्रित करता है और इसे खास बनाता है।
कैमरा
रियर में 50MP कैमरा दिया गया है तो सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल किया गया है। फोन में कई चीजें अलग से दे रखी है जो इसको काफी खास बनाती है।
बैटरी
फोन में बैटरी बैकअप की बात करें तो स्मार्टफोन में Moto G055G में 5200 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो फोन को एक दमदार बैकअप देती है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर समेत एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप सेसर दे रखे हैं।
बढ़िया बात इस फोन के बारे में यह है कि कंपनी ऐसा दावा करती है कि इस फोन की बैटरी को एकबार फुल चार्ज करने पर दो दिन का बैकअप मिल जाएगा।