मां को पेड़ से बांधा और तलवार से रेत दिया बेटे का गला, NIA के गवाह को उग्रवादियों ने मार डाला!

चतरा के टंडवा में उग्रवादियों ने एनआईए के गवाह 48 वर्षीय बिशुन साव की तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी. सबसे दर्दनाक बात यह है कि उग्रवादियों ने बिशुन साव को उनकी मां की आंखों के सामने काट डाला.
पुलिस ने बिशुन साव का सिरकटा शव उनके घर से महज 3 किमी दूर बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने मुखबिरी के शव में बिशुन साव की हत्या कर दी. दरअसल, बिशुन साव आम्रपाली परियोजना में टेरर फंडिंग से संबंधित टंडवा थाना में दर्ज केस में एनआईए के गवाह थे.
जिले के एसपी विकास पांडेय ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है. जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा.
माता-पिता से मिलने गए थे बिशुन साव
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक बिशुन साव के माता-पिता पदमपुर के पाही घर में रहते थे. बिशुन साव सुबह-शाम उनसे मिलने जाया करते थे. रविवार को भी सुबह बिशुन साव पदमपुर गया था.
जैसे ही वह घर पहुंचा, हथियारबंद उग्रवादियों ने उसे घेर लिया.
विरोध कर रही उनकी मां को मफलर के सहारे वहीं पेड़ पर बांध दिया. इसके बाद बिशुन साव को घसीटते हुए 3 किमी दूर जंगल में ले गये और तलवार से उनका सिर काट दिया. वारदात को धमधमिया जंगल में अंजाम दिया गया.
बेटी की शादी कराने वाले थे बिशुन साव
बताया जा रहा है कि बिशुन साव रविवार को ही घटना वाले दिन अपनी छोटी बेटी के लिए लड़का देखने जाने वाले थे. हालांकि, इससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई. बिशुन साव के 2 बेटे और 2 बेटियां है.
एक बेटी की शादी हो चुकी है.
स्थानीय विधायक उज्जवल दास ने घटना की निंदा की है. एसपी विकास पांडेय और एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने वरीय अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया है.
एसपी ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले नकाबपोश उग्रवादी थे. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तलवार, गमछा और बाल्टी बरामद कर लिया है.