सास अपने प्रेमी संग बना रही थी संबंध, बहू ने देखा तो, सास कर दिया ऐसा कांड….सुनकर पुलिस के भी रौंगटे हो गये खड़े
The mother-in-law was having an affair with her lover, when the daughter-in-law saw it, the mother-in-law did such a thing…even the police got goosebumps after hearing it

Crime News : सास को प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाते बहू ने देख लिया तो शातिर महिला ने पांच माह के मासूम पोती की जान ले ली। दिल दहला देने वाली यह घटना यूपी के सहारनपुर की है, जहां मां के बगल में सोई पांच माह की मासूम की हत्या में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच में यह खुलासा किया है की बहू को फंसाने के लिए सास ने ही पांच माह की मासूम की जान ली थी।
दरअसल यह पूरा कांड सास ने इसलिए किया, ताकि वो अपनी बहू को जेल भेज सके और पड़ोसी युवक के साथ उसका अवैध संबंध छुपा रह सके। बताया जा रहा है कि बहू ने अपनी सास को युवक के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था। सास चाहती थी कि बहू को जेल भेज दिया जाए, ताकि अवैध संबंध भी चलता रहे और उसकी कारगुजारी का किसी को पता भी नहीं चले।
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के कुतुबपुर कुसेनी में मासूम इशिका की अपनी मां के बगल में सोते समय हत्या हो गई थी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मासूम की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी दादी ने हीं की थी।
हत्या में दादी के साथ दादा और बुआ भी शामिल थे, दादी ने दोनों को बहू के खिलाफ भड़काकर अपने साथ मिल लिया था। पुलिस ने जब दादी सरिता ने पूछा कि पोती को कैसे और क्यों मारा? तो उसने बताया कि कई दिनों से वह इसकी योजना बना रही थी, ताकि बहू को फंसा सके।
घटना वाले दिन सुबह 4:00 बजे जब उसे लगा कि सब सो रहे हैं तब उसने ब्लेड उठाया और चारपाई के पास आकर सबसे पहले पोती का मुंह दबा दिया और फिर उसकी जान ले ली। दादा ने ही दादी को ब्लेड दिया था। इस पूरी घटना को बुआ अपने सामने देख रही थी।
बच्ची की मां ने इस मामले में थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने कहा कि जब वह गर्भवती थी तो अस्पताल जाते समय सास एक युवक को अपने साथ ले गयी थी। लौटते समय रात में युवक साथ में घर आ गया। आधी रात को जब आंखें खुली और वह शौच के लिए गई तो पता चला कि सास उस युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में है।
अगले दिन वह इस बात की जानकारी परिवार के अन्य सदस्य को विधि जिसके बाद सास और बहू के रिश्ते खराब हो गए थे। सास लगातार बहू को प्रताड़ित भी कर रही थी और इसी वजह से बहू को वह जेल भेजना चाहती थी।









