Morning Health Tips:सुबह-सुबह कौन सा ड्रिंक आपकी सेहत का गेम बदल सकता है? नींबू पानी या चिया वॉटर? जानिए एक्सपर्ट की चुप्पी तोड़ने वाली राय!

Morning Health Tips: सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए—ये सवाल लाखों लोगों के दिमाग में हर दिन घूमता है। नींबू पानी और चिया वॉटर, दोनों ही हेल्दी ड्रिंक्स हैं और कई लोग इन्हें खाली पेट पीते हैं। लेकिन असली सवाल ये है कि इनमें से कौन सा है ज़्यादा फायदेमंद? इस रहस्य से पर्दा उठाया है न्यूट्रिशन एक्सपर्ट गौरी आनंद ने।
Morning Health Tips: नींबू पानी: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर वेट लॉस तक का फॉर्मूला
विटामिन-C से भरपूर, एंटीऑक्सिडेंट का नेचुरल सोर्स
गैस्ट्रिक समस्याओं में राहत
वजन कम करने में मददगार
इंफ्लेमेशन को कम करता है
हालांकि कुछ लोगों को खाली पेट पीने से अपच या पेट में ऐंठन की शिकायत हो सकती है।
Morning Health Tips: चिया वॉटर: दिल से लेकर डायजेशन तक की हर दिक्कत का हल?
ओमेगा-3, मैग्नीशियम और प्रोटीन से भरपूर
हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल और सूजन में राहत
कब्ज में फायदेमंद
मांसपेशियों को मजबूत बनाता है
डायबिटीज में भी लाभकारी
100 ग्राम चिया में 16 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है—यानि प्रोटीन का पावरहाउस।
Morning Health Tips: तो कौन जीता हेल्थ की ये रेस?
एक्सपर्ट्स की मानें तो चिया वॉटर बनता है विनर!
नींबू पानी भले ही इम्यूनिटी बढ़ाता हो, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। दूसरी ओर, चिया वॉटर न सिर्फ पोषक तत्वों से भरपूर है, बल्कि ये शरीर के हर कोने को फायदा पहुंचाता है—बिना किसी साइड इफेक्ट के।
बेस्ट ऑप्शन: रातभर चिया भिगोकर रखें और सुबह उसमें 1 चम्मच नींबू रस मिलाकर पिएं—डबल फायदा, बिना रिस्क!