धनबाद । मिजिल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर आज से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के प्रथम दिन जिले के 20618 बच्चों ने मीजल्स रूबेला का टीका लिया।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि आज का लक्ष्य 36603 बच्चों को टीका लगाना था, जिमसें कुल 20618 बच्चों को आज टीका लगाया गया है। जो कि अनुमानित लक्ष्य का 56 प्रतिशत है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे।

आज गोविंदपुर में 1869, टुंडी 2027, बाघमारा 4643, तोपचांची 2073, धनबाद सदर 2238, झरिया 2696, निरसा 3900 व बलियापुर प्रखंड में 1172 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के SMO ने की एमआर अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील

मीजल्स रूबेला संक्रमण की रोकथाम को लेकर आज दिनांक 12 अप्रैल 2023 से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई। इसको लेकर सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डॉ अमित कुमार तिवारी ने एमआर अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने में हमें सभी का सहयोग मिला तो हम अपने जिला से मीजल्स एवं रूबेला जैसी खतरनाक बीमारी से बच्चों को बचाने में कामयाब होंगे।

आज से अगले पांच सप्ताह तक 9 से 15 वर्ष तक के बच्चों को मिजिल्स रुबेला का टीका दिया जाएगा। यह टीका सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूल में दिया जाएगा।

खसरा और रूबेला दोनों ही वायरल रोग हैं। खसरा से बच्चों में निमोनिया या डायरिया जैसी बीमारियां होती है। वहीं रूबेला के कारण गर्भपात, मृत्यु और जन्मजात विकृति जैसे बिना आंख, कान, हाथ, पैर या बहरा हो सकता है। यदि सभी बच्चों (9 महीने से लेकर 15 वर्ष की आयु के बच्चे) को टीका, वैक्सीन दिया जाए, तो हमारे समाज से खसरा और रूबेला वायरस समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने नौ माह से पंद्रह वर्ष तक के बच्चों को एमआर का टीका जरूर लगवाएँ ये पूरी तरह सुरक्षित है। पहले भी ये टीका बच्चों कों लगता आया है। मीजल्स व रुबेला तेज़ी से फैल रहा है, इसके लिए सभी बच्चे जो पहले से ये टीका ले चुके हैं या टीका नहीं लिए है सभी को एमआर से सुरक्षा के लिए टीका दिया जाना है। खसरा रूबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। बच्चों को यह टीका एक प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगाया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...