आखिरी अमृत स्नान पर 2.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी; सरस्वती पूजन भी किया

तीसरे अमृत स्नान पर शाम 6 बजे तक 2.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी महाकुंभ में सोमवार को तीसरे अमृत स्नान के मौके पर शाम छह बजे तक 2.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया।इनमें 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 2.23 करोड़ तीर्थयात्री शामिल रहे। 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य के भागीदार बने।

वसंत पंचमी पर स्वच्छ महाकुंभ का संकल्प हुआ साकार
वसंत पंचमी पर तीसरे अमृत स्नान पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्वच्छता के विशेष इंतजाम किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में महाकुंभ मेला क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसे स्पष्ट रूप से मेला क्षेत्र में देखा जा सकता है।

एडीजी प्रयागराज बोले- वसंत पंचमी स्नान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षाबलों ने भरपूर प्रयास किया
वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा, ‘वसंत पंचमी स्नान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों ने बहुत प्रयास किया है। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की इतनी अप्रत्याशित संख्या उमड़ी, जो पहले कभी नहीं देखी गई। प्रबंधन भी पहले कभी नहीं देखा गया। जो दुर्घटना हुई, उससे उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन को बहुत दुख पहुंचा है। दुर्घटना के कारणों की समीक्षा की गई और समाधान सुझाए गए। हमने उन समाधानों को लागू किया और वसंत पंचमी स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।’

पढ़ें 03 फरवरी 2025 की टॉप खबरें और अन्य समाचार..एक ही क्लिक मे…

 

Related Articles