Mansoon session : 28 जुलाई से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, जानिए कब तक चलेगा

रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से आहूत किया जायेगा, जो चार अगस्त तक चलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुल 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इस बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिव वंदना डाडेल ने जानकरी दी.

उन्होंने बताया कि विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से आहूत किये जाने संबंधी कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दी. मंत्रिपरिषद का यह फैसला अब राज्यपाल की स्वीकृति के लिए राजभवन भेजा जायेगा, तदनुसार बाद में इस संबंध में अधिसूचना जारी की जायेगी.

दें कि राज्य में विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा. इस बार मानसून सत्र में 6 कार्य दिवस होंगे. इस दौरान कई विधायकों पर चर्चा होगी. इस बार मानसून सत्र से पहले बीजेपी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

Related Articles