रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है सत्र के दौरान सदन में हंगामे हो रहे हैं इसी बीच शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें विधानसभा से एंबुलेंस से रिम्स इलाज के लिए भेजा गया। बीजेपी की हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित कर दी गई । 12:46 में कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। इसमें कई अनुपूरक बजट पेश हुए हैं।

अनुपूरक बजट पेश।

सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 3436 करोड़ 56 लाख 32हजार का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया । प्रथम अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए 688 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। उसके बाद पंचायती राज विभाग के लिए 624 करोड़ और अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लिए 426करोड़ आवंटित किए गए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...