रांची। झारखंड के मानसून सत्र का सत्रावसान हो गया। 6 दिन के सत्र के बजाय 5वें दिन ही विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि बार-बार सदन की कार्यवाही में व्वावधान हो रहा है, इसकी वजह से लोकतंत्र की गरिमा और मर्यादा बचाये रखने के लिए सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा रहा है। इससे पहले आज निलंबित चारों विधायकों का निलंबन विधानसभा अध्यक्ष ने वापस ले लिया। सत्र की कार्यसूची के मुताबिक सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक चलनी थी, लेकिन आज ही सत्र के समापन की घोषणा कर दी गयी।

आज सदन में बीजेपी विधायकों ने फिर हंगामा किया। भाजपा विधायकों ने स्पीकर को कार्यालय से बाहर निकलने पर भी रोकते दिखे। भाजपा गो हत्या के मुद्दे पर नारेबाजी करते हुए वेलन में आ गयी। शोर शराबा और हंगामे के साथ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए झारखंड का मानसून सत्र अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

आज निलंबित चार विधायक भानू प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर महतो का निलंबन वापस लिया. मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. इसी के आधार पर स्पीकर ने चार विधायकों को चार अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया था

पूरे सत्र में भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। चौथे दिन भी भाजपा विधायकों के हंगामे की वजह से काम काज प्रभावित हुआ था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...