टीम इंडिया पर पैसों की बारिश: एशिया कप जीतते ही भारतीय खिलाड़ी हो गये मालामाल

रांची। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत से भारतीय प्रशंसक गदगद हो गये, तो वहीं भारतीय खिलाड़ी भी मालामाल हो गये। भारत पर पैसों की जमकर बारिश हुई है। ये 8वीं बार रहा जब भारत ने एशिया कप का टाइटल जीता है। इनामी रकम के लिहाज से ये एशिया कप में मिली सबसे ज्यादा राशि है।

टीम इंडिया को इसके बाद विजेता के तौर पर प्राइज मनी के रूप में 150,000 यूएस डॉलर मिले. वहीं श्रीलंकाई टीम को उपविजेता के तौर पर 75,000 यूएस डॉलर की रकम प्राइज मनी के रूप में दी गई। एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के गेंदबाजों का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसमें कुलदीप यादव का नाम सबसे आगे रहा जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 5 और फिर श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट अहम समय पर हासिल किए थे।

वहीं कुलदीप को इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया जिसमें उन्हें 15,000 यूएस डॉलर की प्राइस मनी भी दी गई।मोहम्मद सिराज को फाइनल मुकाबले में मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. सिराज को इस अवॉर्ड के रूप में 5,000 यूएस डॉलर की रकम मिली जो उन्होंने ग्राउंड्समैन को देने का फैसला लिया. वहीं एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की तरफ से श्रीलंका के ग्राउंड्समैन के बेहतरीन काम को लेकर उन्हें 50,000 यूएस डॉलर की रकम प्राइज मनी के रूप में दी गई।

जानिये भारतीय रूपये में कितनी मिली राशि
1 भारतीय टीम विजेता- 150000 डॉलर (1.24 करोड़ रुपये)

  1. श्रीलंका टीम- उपविजेता- 75000 डॉलर (62.31 लाख रुपये)
  2. कुलदीप यादाव- प्लेयर ऑफ द सीरीद- 15000 डॉलर-( 12 लाख 46 हजार रुपये)
  3. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) – 5000 डॉलर (4.54 लाख रुपये) और ट्रॉफी, प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड ( सिराज ने इस शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी इनाम राशि मैदानकर्मियों को डोनेट कर दी, उनका बड़ा दिल देखकर फैंस उनके कायल हो गए हैं)
  4. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)-3000 डॉलर (2.49 लाख रुपये)
  5. श्रीलंकाई क्रिकेट ग्राउंड स्टाफ- 50 हजार डॉलर (41.54 लाख रुपये)

CM HEMANT LIVE: इंजीनियर्स को मुख्यमंत्री दे रहे है नियुक्ति पत्र, देखें कार्यक्रम स्थल से लाइव

Related Articles

close