‘दो माह में पैसे डबल स्कीम’: बस दो माह और पैसे डबल.. का झांसा देकर मोहल्ले के लोगों से की 1 करोड़ की ठगी, देखें Video

गढ़वा : जिला से दाे भाइयों दिलीप पाठक और अजीत पाठक द्वारा लगभग 50 लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। खबर के अनुसार ठगाें ने दाे माह में पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों से पैसे लिए और फर्जी पोस्ट डेटेड चेक देकर भाग निकले। पीड़ितों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। उन्होंने शुक्रवार को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ितों के अनुसार, दोनों आराेपी मिस्कार मुहल्ले में घर खरीदकर रहते थे। धीरे-धीरे मुहल्ले के लोगों में विश्वास जगाया। इसके बाद कुछ लाेगाें से सूद पर पैसा लिया। कई लाेगाें काे पैसा डबल करने का झांसा दिया। सभी लाेगाें काे दाे महीने बाद का चेक दिया था। एक-एक व्यक्ति से 25 हजार से तीन लाख रुपए तक वसूले। लगभग एक करोड़ रुपए जमा किए। शुक्रवार को पता चला कि दाेनाें घर बेचकर भाग गए हैं। पीड़ितो ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। गढ़वा एसपी, एसडीएम और गढ़वा सदर थाना से न्याय की गुहार लगाई गई है।

ठगों ने मिस्कार मोहल्ला निवासी

रोहित कुमार से 27,0000 रुपए

  • पूनम मिश्रा से 155000 रुपए
  • रिंकू केसरी से 600000 रुपए
  • डिंपल सिंह से 136000 रुपए
  • कुमारी उर्मिला पाल से 155000 रुपए
  • पंकज सिंह से 25000 रुपए
  • सविता देवी से 115000 रुपए
  • रेखा कुमारी से 120000 रुपए
  • शकुंतला देवी से 35000 रुपए
  • फूलमती देवी से 55000 रुपए
  • सविता देवी से 62000 रुपए
  • प्रभा देवी से 55000 रुपए
  • सविता देवी से 145000 रुपए सहित मोहल्ले के 50 से अधिक महिला एवं पुरुषों से दोनों सगे भाइयों ने ठगी की। इस संबंध में गढ़वा एसपी अंजनी झा ने बताया कि लोगों को ठगे जाने की शिकायत मिली है। डीएसपी हेड क्वार्टर को जांच की जिम्मेवारी दी गई है। आरोपियों पर कार्रवाई होगी।

Related Articles