MNREGA workers will be paid, order issued

रांची। जनवरी महीने से वेतन का इंतजार कर रहे मनरेगा कर्मी की अब भुगतान संभव हो सकेगा।राज्य सरकार ने इस संबंध में कारवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के 5000 से अधिक मनरेगा कर्मियों का मानदेय भुगतान आज कर दिया जाएगा. इनके अलावा तकनीकी स्टाफ लोकपाल और सीपीएफ स्टाफ का भी मानदेय भुगतान किया जाएगा.

ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए लगभग 9 करोड रुपए का प्रावधान किया है. फंड की कमी के कारण मनरेगा में भुगतान नहीं हो पाया था, केंद्र सरकार द्वारा फंड जारी किया जा चुका है।

सभी जिलों को निर्देश दिया है कि जनवरी का मानदेय भुगतान हर हाल में आज करना सुनिश्चित करें. मंडे का भुगतान 12:00 बजे दिन से शुरू होगा सभी के खाते में राशि भेजी जाएगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...