रांची : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने सरकार द्वारा मानदेय वृद्धि पर विरोध जताया है। प्रदेश अध्यक्ष जॉन पीटर पार्कर ने कहा कि सरकार द्वारा मनरेगा कर्मियों का आगामी 1 अगस्त को निर्धारित विधानसभा घेराव को प्रभावित करने के उद्देश्य मानदेय में मामूली वृद्धि किया गया है । मनरेगा कर्मियों के सभी विंग में केवल दो स्लैब बनाया गया है। एक 5 साल से कम और 5 साल से अधिक का कार्यानुभव वाले कर्मी जिसमें रोजगार सेवकों का 11000 एवं 12000 ,लेखा सहायक एवं कंप्यूटर सहायक को 14300 एवं 14800, कनीय अभियंता को 19000 एवं 19500 सहायक अभियंता को 22000 एवं 22500 तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को 23140 एवं 23700 मानदेय बढ़ोतरी किया गया है जो वर्तमान समय में महंगाई के अनुरूप नहीं है इसलिए मनरेगा कर्मी नाखुश है और सरकार के इस फैसले का विरोध किया हैं।

ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा सम्मानजनक मानदेय बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया था किंतु मानदेय में दो ढाई हजार का बढ़ोतरी कर केवल किया गया है सरकार के खिलाफ एवं मनरेगा कर्मियों के साथ हुए धोखा से राज्य भर में आक्रोशित हैं और वह 1 अगस्त को विधानसभा घेराव कार्यक्रम उग्र तरीके से करने के लिए तैयार है । सरकार को सड़क से संसद तक हर मोर्चे पर घेरेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...