रांची: मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे ग्राम रोजगार सेवक का तबादला करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। आयुक्त ने स्पष्ट कहा है कि पंचायतों में कार्यरत वैसे सभी रोजगार सेवकों को चिह्नित किया जाये जो एक ही स्थान पर पदस्थापित हैं। ऐसे कर्मियों का तुरंत तबादला करने का आदेश उन्होंने विभागीय पदाधिकारी व जिलों के अधिकारियों को दिया है।

दरअसल, हाल में उन्होंने कई कार्यस्थलों का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने कई त्रुटियां भी पाई थीं, दो रोजगार सेवक को कार्य मुक्त करने का भी आदेश दिया था। गोविंदपुर प्रखंड सहित कई स्थलों पर पाया कि ग्राम रोजगार सेवक कार्य में लापरवाही कर रहे हैं,अनुशासनहीनता भी है।

मजदूरों को समय पर जॉब कार्ड भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। मनरेगा आयुक्त ने इसे गंभीरता से लिया है और सभी जिलों को कहा है तत्काल निबंधित मजदूरों को जॉब कार्ड भी उपलब्ध कराया जाये। मनरेगा आयुक्त ने इसके अलावा बिरसा हरित ग्राम योजना में लगे बागवानी मित्र का मानदेय भुगतान भी करने को कहा है। लाभुक तथाा बगावानी मित्र को उचित प्रकार से प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है।

बता दें कि,ग्राम पंचायतों में मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए ग्राम रोजगार सेवक की भूमिका सबसे अहम है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...