धनबाद । सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े पुत्र विवेक कुमार महतो आत्महत्या मामले में कारणों का खुलासा हो रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की विवेक सिल्ली अपने किसी करीबी मित्र के यहां आया हुआ था। उसने वहीं रविवार की सुबह लगभग 10 बजे जहर खा लिया. जहर खाने की जानकारी मिलते ही उसे आनन-फानन में सिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां स्थिति नहीं सम्भलने पर उसे देर शाम बरियातू स्थित मेडिका अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. यहीं उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए धनबाद के बलियापुर स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा.

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े बेटे विवेक कुमार महतो ने रांची में आत्महत्या की जानकारी सोमवार सुबह लोगों को हुई. घटना की जानकारी पर विधायक समरी लाल, मथुरा प्रसाद महतो, विधायक बाबूलाल मरांडी सहित परिवार के परिचित और परिजन पहुंचे.

जानकारी के अनुसार विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक महतो गेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसने बीटेक की पढ़ाई की थी और एमटेक की पढ़ाई के लिए एडमिशन की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से परीक्षा देकर लौटा था और उस परीक्षा में वह पास नही हो सका था.

विधायक के बेटे ने किस वजह को लेकर आत्महत्या की अभी तक इसके पीछे की जांच पूरी नहीं हो पायी है। वहीं चर्चा है कि विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक अपने पिता की बीमारी और परीक्षा में फेल होने की वजह से स्ट्रेस में था. बताया जा रहा है कि तनाव की वजह से विवेक ने यह कदम उठाया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...