पलामू : छतरपुर की बीजेपी विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज भुइयां की गाड़ी पर पथराव मामले में पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम अन्य लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि की है.

दरअसल मंगलवार को छतरपुर में मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधन के विरोध में कुछ ड्राइवर ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. जाम हटाने गए छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के एंटी लैंड माइंस समेत कई गाड़ियों पर पथराव हुआ था. इस घटना में पुलिस के दो जवान जख्मी हुए. मंगलवार की शाम भाजपा विधायक पुष्पा देवी भी इस इलाके से गुजर रही थी कि ड्राइवरों ने पथराव कर दिया था. इस घटना में पुष्पा देवी के दो अंगरक्षक जख्मी हो गए थे. जबकि गाड़ी को भी नुकसान हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर पूरे मामले में छापेमारी की है, इस छापेमारी में कई को हिरासत में लिया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...