विधायक जयराम महतो बोले, हम दो हमारे दो नहीं बल्कि हम दो हमारे चार की तर्ज पर बच्चे पैदा करें.. दो बच्चों को विद्रोह की भावना…
MLA Jairam Mahato said, we should not give birth to children on the lines of 'Hum Do Hamare Do' but 'Hum Do Hamare Four'.. Two children should be given a feeling of rebellion...

Jairam Mahto News। जयराम महतो का एक बयान काफी चर्चा में आ गया है। विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति बेरमो का एक दिवसीय विस्थापित सेमिनार में पहुंचे जयराम महतो ने कहा कि विस्थापित हम दो हमारे दो नहीं बल्कि हम दो हमारे चार की तर्ज पर बच्चे पैदा करें। दो बच्चों को विद्रोह की भावना के साथ तैयार करें ताकि वे अपना हक अधिकार के लिए मजबूती से लड़ सकें।
शनिवार को बिनोद बिहारी महतो फुटबाल ग्राउंड करगली में आयोजित सेमिनार में डुमरी विधायक ने वो विस्थापितों की आवाज को मजबूती से उठायेंगे। बैठक में छह जनवरी से सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया के बेमियादी चक्का जाम आंदोलन को सफल का निर्णय लिया गया। विधायक ने कहा कि हजारों किसान मासूम और भोले-भाले लोग हैं जो पिछले 70 वर्षों से अपनी लड़ाई घिस-घिस कर लड़ रहे हैं।
जयराम महतो ने कहा कि विस्थापित कई समूहों में विभाजित हैं। सभी को निजी महत्वाकांक्षा छोड़ एक मंच पर आना होगा। तभी लड़ाई जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि विस्थापित जिस दिन एक हो जाएंगे, उस दिन यहां के विस्थापितों का शोषण बंद हो जाएगा। जयराम महतो ने कहा कि हम अपनी जान को हथेली पर रख कर चल रहे हैं ताकि झारखंड की अवाम की आवाज बन सकें और उन्हें न्याय दिला सकें।
विधायक ने कहा कि कहा कि छह जनवरी से आहूत बेमियादी चक्काजाम आंदोलन में वे पूरी ताकत के साथ खड़े हैं।विस्थापितों की जमीन से निकलने वाला कोयला लूटकर यहां के माफिया राज कर रहे हैं और विस्थापित अधिकार के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
विधायक ने कहा कि माफिया के हौसले बुलंद हैं, उसे कुचलना होगा और पूरे झारखंड से भगाना होगा। प्रशासन भी सीसीएल की तरफदारी करता है। प्रशासन की नाक के नीचे विस्थापितों की जमीन को लूटकर उनके संवैधानिक अधिकारों पर रोज हमले हो रहे हैं लेकिन उन्हें दिखाई नहीं देता।