मुंबई। मां तो मां होती है … फिर चाहे वो विधायक हो या फिर बड़ी अधिकारी….सोमवार को NCP विधायक सरोज अहीर की एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो गयी। विधायक सरोज अपने ढाई महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंची, हर किसी की नजरें टिक गयी। नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा का विंटर सेशन 19 दिसंबर से शुरू हुआ है। सत्र के पहले दिन देवलाली से विधायक सरोज का ढाई महीने का बच्चा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। वो अपने 2.5 महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंची थी।

विधायक अहीर ने कहा कि, सरोज के बच्चे का जन्म 30 सितंबर को हुआ है। उनका कहना है कि पिछले ढाई साल से कोरोना के कारण नागपुर में विधानसभा के सत्र नहीं हो रहे थे। मैं अब एक मां भी हूं लेकिन मैं अपने वोटर्स के के लिए जवाब लेने आई हूं। बता दें कि, वे इस समय देवलाली से विधायक है जिनका आज ढाई महीने का बच्चा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा।

ब्रिटेन मे मचा था बबाल

ब्रिटेन में पिछले साल बच्चे के साथ संसद आने पर लेबर पार्टी की सांसद स्टेला क्रीजी को रोक दिया गया था. उन्हें यह कहकर रोका गया था कि अगर यह परंपरा बन गयी तो भविष्य में परेशानी बढ़ सकती है. हालांकि ब्रिटेन में बच्चे के साथ आने की परंपरा रही है 2018 में लिबरल डेमोक्रेट जो स्विंसन पहली महिला सांसद बनी थीं, जो बच्चे के साथ संसद पहुंची थीं. स्टेला क्रीजी की एक तस्वीर भी चर्चा में रही थी जिसमें वे अपने बच्चे के साथ संसद की कार्यवाही में शामिल थीं. ब्रिटेन में यह मांग की जा रही है कि बच्चे के साथ संसद की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दी जाये.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...