विधायक गिरफ्तार: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान देना पड़ा महंगा, हमले को बताया था,… मोदी-शाह की…..
MLA arrested: Giving controversial statement on Pahalgam terror attack proved costly, had called the attack as Modi-Shah's…

MLA Arrest: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक का नाम हाजी अमीनुल इस्लाम है। आरोप है कि हाजी अमीनुल इस्लाम ने पहलगाम में हुए 26 लोगों की हत्या के बाद इसे सरकार की साजिश बताया था।
उन्होंने कहा था कि हमें शक है कि फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुआ हमला और 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या सरकार की साजिश थी। अगर केंद्र सरकार इसकी निष्पक्ष जांच नहीं करती है, बल्कि इसके जरिए देश में हिंदी मुसलमानों को बांटने का राजनीति करती है तो हम समझ जाएंगे कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी की साजिश के तहत हुआ है।
आपको बता दे कि विधायक अमीनुल इस्लाम असम के धींग से एआईयूडीएफ से विधायक है। उन्होंने 23 अप्रैल को ये विवादास्पद बयान दिया था। इस मामले को लेकर राजनीति ग़रमाने के बाद 24 अप्रैल को अमीनुल पर राजद्रोह के तहत केस दर्ज हुआ था और उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
अमीनुल इस्लाम के इस बयान को लेकर भाजपा ने की थी प्रतिक्रिया दी थी। वही एआईयूडीएफ पार्टी ने भी विधायक के बयान से पूरी तरह से दूरी बना ली थी। हालांकि अमीनुल इस्लाम कोई अकेले ऐसे विधायक नहीं है, जिन्होंने इस तरह का बयान दिया है। अब तक इस मामले में 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपको बता दें की अमीनुल इस्लाम तीन बार के विधायक हैं और पहले भी इस तरह के बयानों की वजह से विवादों में रहे हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जो शपथ पत्र दायर किया था उसके मुताबिक उनके खिलाफ में चार क्रिमिनल केस भी दर्ज है।