रांची। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की मुश्किलें बढ़ने वाली है। ED ने छापेमारी मिले कैश और अन्य सामिग्रियों का ब्योरा दिया है। ED ने X पर जानकारी दी है कि कांग्रेस विधायक के ठिकानों से कैश के अलावे कई डिजीटल डिवाइस, सर्किल ऑफिस और बैंकों के नकली टिकट, हाथ से लिख गई डायरियां और रसीद भी ईडी की टीम ने बरामद किए है। इससे पहले बड़कगांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के 20 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।

विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व मंत्री और उनके पिता योगेंद्र साव के ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी साझा करने के बाद ED की छापेमारी पर उठ रहे सवालों का जवाब भी मिल गया है। ईडी ने बताया है कि अवैध बालू खनन, लेवी वसूली, जबरन वसूली, जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत के मामले में कार्रवाई की गयी थी। जिसमें ED को कई साक्ष्य मिले हैं।

आपको बता दें कि अंबा प्रसाद ने छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया था। अंबा ने कहा है कि वो भाजपा से चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को ठुकराने की वजह से ये कार्रवाई हुई है। उन्होंने सीओ शशिभूषण सिंह के साथ नाम जोड़े जाने को लेकर भी एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अफसर के साथ उनका कोई भी वास्ता नहीं है। अंबा प्रसाद ने कहा है कि उनका परिवार ऐसी कार्रवाईयों से नहीं डरने वाला है।

अंबा प्रसाद ने कहा है कि वो एनटीपीसी और अदानी का लगातार विरोध करती रही है, केंद्र सरकार ने उसी विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश की है। वो झुकेगी नहीं, वो आगे भी लड़ेगी। उन्होंने कहा है कि वो हक की आवाज को उठाती रहेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...