मंत्रीजी का बड़ा वाला ज्ञान : रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले मंत्री को कुमार विश्वास ने दी ये नसीहत… बोले..

नई दिल्ली: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा ‘रामचरितमानस’ और ‘मनुस्मृति’ को लेकर दिए गए एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 15वें दीक्षांत समारोह में बुधवार को छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि ये ग्रंथ समाज को बांटते हैं.गुरुवार को अपने बयान को दोहराते हुए उन्होंने दावा किया कि ‘रामायण’ पर आधारित रामचरितमानस ‘समाज में नफरत फैलाती है’।

बिहार के शिक्षामंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Professor Chandrashekhar) ने माफी की मांग के बीच एक और भड़काऊ बयान जारी कर दिया है। उनका कहना है कि वह अपनी बात पर कायम हैं। माफी उन लोगों को मांगनी चाहिए जिन्होंने अन्याय किया है। दरअसल, चंद्रशेखर ने पटना में रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर विवादित बयान दिया था. इस बयान को लेकर वह गहरे विवाद में फंसते जा रहे हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने उनपर निशाना साधा है।

कुमार विश्वास की शिक्षा मंत्री को नसीहत

डॉक्टर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि सीएम नीतीश कुमार, भगवान शंकर के नाम को निरर्थक कर रहे आपके अशिक्षित शिक्षा मंत्री को शिक्षा की अत्यंत-अविलंब आवश्यकता है. आपका मेरे मन में अतीव आदर है. इसलिए इस दुष्कर कार्य के लिए स्वयं को प्रस्तुत कर रहा हूं. इन्हें ‘अपने अपने राम’ सत्र में भेजें ताकि इनका मनस्ताप शांत हो।

आपको बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा कि रामचरितमानस समाज को बांटने वाला ग्रंथ है. उन्होंने इस दौरान रामचरितमानस के साथ मनुस्मृति व बंच ऑफ थॉट्स को भी नफरती बता दिया.

Related Articles