रांची बंद को समर्थन देने सड़क पर उतरे रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को दी चेतावनी
Minister of State for Defence Sanjay Seth came out on the streets in support of Ranchi Bandh, Babulal Marandi warned the Hemant government

भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आज पार्टी ने रांची बंद का आह्वान किया. रांची बंद को लेकर पुलिस अलर्ट है. आज तड़के रांची पुलिस ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को हिरासत में लिया. कामेश्वर सिंह और भैरों सिंह सहित कई अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के रांची सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भी रांची बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे और धरना प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रांची के विभिन्न चौक-चौराहों पर इकट्ठा होकर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत के खिलाफ भी नारेबाजी की. भाजपा, अविलंब अनिल हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी और मर्डर का खुलासा करने की मांग कर रही है. गौरतलब है कि कल हत्याकांड के तुरंत बाद ही ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने रोहित वर्मा नाम के शख्स को पकड़ा था.
रोहित वर्मा नाम का अपराधी पकड़ा गया
पुलिस के मुताबिक रोहित वर्मा ने बताया है कि सुभाष जायसवाल नाम के शख्स की हत्या में अनिल टाइगर की संलिप्तता के शक में उनसे इस हत्याकांड को अंजाम दिया. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी सहित कई अन्य लोगों ने रोहित वर्मा की इस थ्योरी पर सवाल उठाए हैं. पुलिस विभिन्न एंगल से हत्याकांड की जांच कर रही है. अनिल टाइगर की हत्या बुधवार को उस समय कर दी गई जब वह रांची के कांके चौक स्थित एक दुकान में बैठे थे. हत्या से नाराज अनिल टाइगर के परिजनों और स्थानीय लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया था.
बाबूलाल मरांडी ने गिरफ्तारी की निंदा की
इधर, रांची बंद के दौरान भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाए हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अन्याय के खिलाफ खड़े रहना कब से अपराध हो गया? उन्होंने कहा कि टाइगर अनिल महतो की निर्मम हत्या पर न्याय की मांग करना यदि गुनाह है तो यह गुनाह भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हेमंत सरकार के कुशासन की जड़ें खोद देगी.
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भी सड़क पर उतरे
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या रांची में अमन-चैन की हत्या है. रांची की कानून-व्यवस्था की हत्या है. लचर हो चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ आज भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता के साथ सड़कों पर हूं. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील करता हूं कि रांची को बचाने के लिए, सुरक्षित रांची बनाने के लिए बंद को अपना समर्थन दीजिए.