झारखंड : आलोक दुबे के घर टला बड़ा हादसा, मंत्री इरफान अंसारी ने की तारीफ, जाने क्या है पूरा मामला!

A major accident was averted at Alok Dubey's house, Minister Irfan Ansari praised him, know what is the whole matter!...

झारखंड कांग्रेस के नेता और पूर्व कांग्रेस महासचिव आलोक दुबे के घर बड़ा हादसा टल गया. जिसे लेकर मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. इस विषय में मंत्री इरफान अंसारी ने ट्वीट भी किया है.

मंत्री इरफान अंसारी ने ट्वीट कर लिखा-

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कांग्रेस महासचिव श्री आलोक दुबे जी के आवास पर एक बड़ा हादसा टल गया. जिसमें दुबे ज़ी सहित उनका परिवार के साथ बाल बाल बच गए. सोमवार देर रात आए तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के चलते उनके घर की छत का एक हिस्सा ढह गया, जो सीधे उनकी कार पर आ गिरा. हादसे के महज 5 मिनट पहले ही वे कार पार्क करके घर के अंदर गए थे. ईश्वर की कृपा रही कि वे और उनका पूरा परिवार इस दुर्घटना में पूरी तरह सुरक्षित हैं. मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूँ कि हमारे प्रिय आलोक जी सकुशल हैं.ईश्वर का हृदय से धन्यवाद करता हूं.

आलोक दुबे ने दी जानकारी

बता दें आलोक दुबे के डोरंडा स्थित की छत देर रात गिर गई. आलोक दुबे ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया और लिखा कि देर रात साढ़े 11 बजे उनके घर की छत गिर गई. अच्छी बात ये रही कि किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ. अभाव के कारण मरम्मत टालता रहा लेकिन ईश्वर ने अपनी रक्षा कवच फैला दी.

Related Articles