मंत्री इरफान अंसारी की बड़ी घोषणा…धनबाद को मिलेगी स्वास्थ्य की बड़ी सौगात…जल्द खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज!

Big announcement by Minister Irfan Ansari... Dhanbad will get a big gift of health... New medical college will open soon!

कोयला नगरी धनबाद को एक और मेडिकल कॉलेज मिलने वाला है साथ ही धनबाद को बहुत जल्द मेडिकल हब बनाया जाएगा.

दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रविवार को धनबाद में बड़ी घोषणा की है. मंत्री इरफान अंसारी एक निजी अस्पताल के उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि धनबाद को मेडिकल हब बनाया जाएगा. साथ ही पीपीपी मोड में एक और मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया.

बता दें कि रविवार को मंत्री धनबाद के सरायढेला में एक निजी अस्पताल का उद्धाटन करने पहुंचे थे. वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ही ये बात कही की धनबाद को मेडिकल हब बनाया जाएगा. और धनबाद में 500 बेड का एक अतिरिक्त अस्पताल जल्द ही तैयार किया जाएगा.

आगे कहा कि यह कदम स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सृदृढ़ बनाने और लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए उठाया जा रहा है.

Related Articles