झारखंड : पुलिस पदाधिकारी की राज्यपाल से मुलाकात पर मंत्री इरफान अंसारी भड़के….जांच और कार्रवाई की मांग

Minister Irfan Ansari got angry when police officer met the Governor...demanded investigation and action

रांची जिला के तुपुदाना ओपी के प्रभारी दुलाल महतो गुरूवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात करने पहुंचे. लेकिन उनकी मुलाकात को लेकर अब सवाल उठने शुरू हो गये. दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने सवाल करते हुए पूछ दिया है कि आखिर किस हैसियक से सीधी ओपी प्रभारी राज्यपाल से मिलने चले गये.

जानकारी के अनुसार, गुरूवार को तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलला महतो अपने चार लोगों के साथ झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात करने पहुंचे. जिसे लेकर ही डॉ इरफान असांरी ने सवाल खड़ा किया है.

डीजीपी ने कार्रवाई की कर दी मांग!

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर दुलाल महतो की राज्यपाल से मुलाकात करने वाली तस्वीर को साझा करते हुए लिखा “रांची जिला के तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल महतो किस अधिकार और हैसियत से सीधे महामहिम राज्यपाल से मिलने चले गए? क्या उन्होंने इस संबंध में विभागीय अनुमति प्राप्त की थी? इसके अलावा, उनके साथ बजरंग दल के नेता क्यों मौजूद थे? यह बेहद गंभीर और घोर अनुशासनहीनता का मामला है. डीजीपी साहब से मैं मांग करता हूं कि इस पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए.

वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री की इस पोस्ट के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. अब यह देखना होगा कि इस मामले में पुलिस विभाग की तरफ से क्या एक्शन लिया जाता है. यह तो देखने वाली ही बात होगी.

Related Articles