पाकुड़ ।अमडा़पाडा़ प्रखंड क्षेत्र के पचुवाडा नॉर्थ कॉल ब्लॉक में वेस्ट बंगाल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को माइनिंग के लिए झारखंड सरकार ने फॉरेस्ट एरिया में स्टेज- 2 का क्लियरेंस दे दी है। अब नॉर्थ कोल ब्लॉक के 10 गांव में वेस्ट बेंगल पावर कॉरपोरेशन एवं एमडीओ बीजीआर के साथ 25 वर्षों तक माइनिंग का काम करेगी। फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने को लेकर मंगलवार को बिशनपुर माइनिंग एरिया में स्थित कार्यालय में वेस्ट बंगाल पावर कॉरपोरेशन के जीएम रामाशीष चटर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि अब हम लोग 22/5 मिलियन टन टारगेट अचीव कर कोयले का खनन का कार्य करेंगे।

कोयले के खनन से राज्य को राजस्व में बढ़ोतरी होगी और साथ-साथ कोयले का उत्पादन भी बढ़ेगा और देश में बिजली का उत्पादन अधिक होने से देश का नाम रोशन होगा। यह प्रोजेक्ट 25 वर्षों तक चलेगा जीएम ने बताया कि नार्थ कॉल ब्लॉक में 10 गांव है जिसमें माइनिंग का काम होगा उन्होंने स्टेज-2 क्लीयरेंस मिलने पर झारखंड सरकार और जिला प्रशासन को बधाई दी है कहा कि राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन का स्टेज-2 फॉरेस्ट क्लीयरेंस में बहुत बड़ा सहयोग है।

वही बीजीआर के डिप्टी जीएम अनिल रेड्डी ने कहा कि हमारा माइनिंग का काम 25 वर्षों तक चलेगा ओर अब हम 22 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर पाएंगे। पहले 15 मिलियन ही उत्पादन हो पाता था और आने वाले समय में 25 वर्षों तक कोयला उत्पादन का काम हमलोग करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइनस इंचार्ज नरेंद्र कुमार, गुर्रम वेंकटेश रमन, एचआर संजय बेसरा मौजूद थे।

पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक के 10 गांव में होगा माइनिंग का काम

वेस्ट बंगाल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड नॉर्थ कॉल ब्लॉक में 10 गांव में माइनिंग का काम करेगी। जिसमें चिल्गो, सिंहदेहरी, धमनिचुआ, सकलमा, बड़ाबंधकोई, लिट्टीपाड़ा, डागापाडा, चिरुडीह, पचूवाड़ा, बिशनपुर।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...