दूध महंगा : कल से दूध होगा महंगा.. जानिये कितने रूपये लीटर हो रही वृद्धि…देखिये, कौन सा दूध अब कितने में मिलेगा, रेट लिस्ट

रांची। महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। झारखंड में कल से दूध महंगा हो जायेगा। मंगलवार से झारखंड में सुधा और मेधा दूध 1 से दो रूपये लीटर महंगा हो जायेगा। सिर्फ दूध ही नहीं, दूध से बने सामान की कीमत में भी काफी वृद्धि होने वाली है। सुधा का छह लीटर छेना मिल्क 288 रुपये से बढ़कर 300 रुपये और छह लीटर सुधा खोवा मिल्क 302 रुपये से बढ़कर 320 रुपये हो गया है।
जानकारी के मुताबिक दूध की सभी प्रकार की वेराइटी में दो रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर में एक रुपये की वृद्धि की गयी है। सुधा दूध एक रुपये प्रति लीटर महंगा हो रहा है. वहीं, मेधा दूध आधा लीटर एक रुपया और प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
मेधा दूध की कीमत 2 रूपये ज्यादा
दूध लीटर पहले अब
मेधा शक्ति : एक लीटर : 51 रुपये : 53 रुपये
मेधा शक्ति : आधा लीटर : 26 रुपये : 27 रुपये
मेधा शक्ति स्पेशल : एक लीटर : 52 रुपये : 54 रुपये
मेधा शक्ति स्पेशल : आधा लीटर : 27 रुपये : 28 रुपये
मेधा स्लिम मिल्क : एक लीटर : 42 रुपये : 44 रुपये
मेधा स्लिम मिल्क : आधा लीटर : 21 रुपये 22 रुपये
मेधा ताजा : एक लीटर : 47 रुपये : 49 रुपये
मेधा ताजा : आधा लीटर : 24 रुपये : 25 रुपये