सीतामढ़ी: जिले के डुमरा प्रखंड की भासर मछहा दक्षिणी पंचायत के रिखौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) खाने के बाद 50 बच्चे बीमार हो गए। इनमें पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सभी को सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बच्चों के बीमार होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रसोइया व शिक्षकों को स्कूल में बंधक बना लिया। बाद में पुलिस व डीपीओ के कार्रवाई के आश्वासन के बाद उन्हें छोड़ा गया। चर्चा है कि मध्याह्न भोजन में छिपकली मिली थी। हालांकि, अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं।

डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ. अक्षय कुमार ने बताया कि 50 से अधिक स्कूली बच्चे लाए गए थे। इनमें पेट दर्द, सिर दर्द व उल्टी की शिकायत थी। इनमें से पांच गंभीर को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य का इलाज चल रहा है। स्थिति सामान्य होने पर करीब दो दर्जन बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। डॉ. आलम व डॉ. ओएन मिश्रा ने बताया कि बच्चे खतरे से बाहर हैं। जैसे-जैसे बच्चे सामान्य हो रहे हैं, उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। कुछ बच्चे सीधे सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने की सूचना पर टीम के साथ स्कूल पहुंचकर जांच की गयी है। प्रारंभिक छानबीन में खाने में छिपकली गिरने की सूचना अफवाह है। स्कूल परिसर में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे ही बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था। इसी दौरान कोई कीड़ा किसी बच्चे के प्लेट में गिरा है। इससे बच्चे दहशत में आ गए। मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई होगी।

आयुष कुमार, डीपीओ, एमडीएम

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...