Merry Christmas. पीएम मोदी ने पूरे देश को दी बधाई, सबका साथ, सबका विकास का दिया संदेश
Merry Christmas. पीएम मोदी ने पूरे देश को दी बधाई, सबका साथ, सबका विकास का दिया संदेश
आज पूरी दुनिया में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरे देश को क्रिसमस की बधाई दी. साथ ही पीएम मोदी मंगलवार को Catholic Bishops’ Conference of India (CBCI) कार्यक्रम में शामिल हुए और सबका साथ, सबका विकास का संदेश दिया.
पीएम मोदी ने सोश मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं. प्रभु जीसस की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं. पीएम मोदी CBCI के साथ क्रिसमस के उत्सव में शामिल हुए. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, जीसस ने दुनिया को निस्वार्थ सेवा का रास्ता दिखाया. हम क्रिसमस को सेलिब्रेट करते हैं और जीसस को याद करते हैं ताकि हम इन मूल्यों को अपने जीवन में उतार सकें.
सबका साथ, सबका विकास का दिया संदेश
पीएम मोदी ने कहा, मैं मानता हूं यह हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है और सामाजिक दायित्व भी है और नेशन के रूप में भी हमारी ड्यूटी है कि आज देश इसी भावना को सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के साथ आगे बढ़े और देश इसी भावना के साथ आगे बढ़ रहा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा, ऐसे कई मुद्दे थे जिन पर कभी ध्यान नहीं दिया गया लेकिन वो व्यक्तिगत दृष्टिकोण से काफी जरूरी थे. हम ने उन्हें हमारी प्राथमिकता बनाया. हम ने सरकार को नियम और औपचारिकताओं से बाहर निकाला. हर गरीब को पक्का घर मिले, हर गांव में बिजली पहुंचे, लोगों के जीवन से अंधेरा दूर हो, लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिले. कोई इलाज से वंचित न रहे. हम ने एक ऐसी व्यवस्था बनाई जो इस तरह की सर्विस की गारंटी देती है.
‘जीसस ने भाईचारा सिखाया’
पीएम मोदी ने कहा, जीसस के उपदेश सद्भाव, भाईचारा और प्यार के संकेत देते हैं और यह जरूरी है कि हम सब मिलकर इस भावना को और भी मजबूत करें. पीएम ने इस दौरान बच्चों से भी बातचीत की. जीसस की भक्ति में कई कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें पीएम मोदी बढ़-चढ़ कर शामिल हुए. CBCI के पादरी ने पीएम को सम्मानित किया और शॉल पहनाई.Health Minister डॉ इरफान अंसारी का टूटा दिल…कह दिया बाय – बाय, अब रहेंगे दूर -दूर, कह दी बड़ी बात कि मुझे संभाल कर रखना….