पलामू : जिले के पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर के बेचवाई बाबा के पास सोमवार को कार के टक्कर से बाइक सवार तीन लोग सड़क किनारे गिर गए. जिसमें पारा शिक्षक की मौके पर मौत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की घटना में तीनों को गंभीर चोट आई. इनमें एक युवक (पारा शिक्षक) को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई. दो जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के माली गांव के निवासी राजेश बैठा (उम्र 40) पिता राम लखन बैठा के रूप में हुई है. राजेश बैठा पारा शिक्षक थे.

बताया जाता है कि कार मेदिनीनगर की ओर से आ रही थी, जबकि बाइक सवार विपरीत किशुनपुर की ओर से आ रहे थे. जैसे ही किशुनपुर के बेलचवाई बाबा के पास पहुंचे, कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. तीनों बाइक सवार सड़क किनारे गिर गए.

सूचना मिलने पर किशुनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से पाटन सीएचसी में भेज दिया, जबकि कार को जब्त कर लिया. पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को मेदिनीनगर MRMCH के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी प्राप्त हुई कि बाइक सवार तीनों लोग अपने रिश्तेदार के यहां गृह प्रवेश में पाटन इलाके में आए थे और वापस लौट रहे थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...