रांची। पारा शिक्षकों पर अब सख्ती करने में मूड में सरकार है। फर्जी सर्टिफिकेट के आधार नौकरी करने और वर्षों तक सरकारी खजाने को चूना लगाने वाले पारा शिक्षकों पर अब FIR और मानदेय वसूली की तैयारी है। इस संदर्भ में विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। झारखंड शिक्षा परियोजना ने पत्र जारी कर फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले पारा शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट तलब की है। एसपीडी ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्रवाई करते हुए 31 जनवरी 2023 तक राज्य परियोजना कार्यालय को प्रतिवेदन अवश्य दें।

इस संदर्भ में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है। विभाग ने निर्देश दिया है कि बिना अनुमति के लंबे समय से अनुपस्थित रहनेवाले सहायक अध्यापकों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें। वैसे सहायक अध्यापक जिनका प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है, उन पर झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 की कंडिका 7 (4) के अनुसार मानदेय की वसूली के साथ-साथ यथोचित वैधानिक कार्रवाई की जाए।

पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है। इस जांच के दौरान राज्य भर के 500 से अधिक पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्र में गड़बड़ियां सहित कई शिकायतें आयी हैं। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए सभी जिला के शिक्षा प्रमुखों को पत्र भेजा गया है। जांच में ये बातें सामने आयी है कि विभिन्न जिलों के 133 पारा शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने प्रमाण पत्र जांच के दौरान नौकरी छोड़ी है।

ऐसे पारा शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अगर त्यागपत्र देने की वजह फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी करना आया तो ऐसे पारा शिक्षकों से मानदेय के भी वसूली तक होगी। 107 पारा शिक्षक ऐसे हैं जो लंबे समय से स्कूल से गायब हैं। इनपर भी कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं दो सौ अधिक पारा शिक्षकों ने जांच के लिए अपने सर्टिफिकेट जमा ही नहीं किये। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने ऐसे पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया है।

एसपीडी किरण पासी ने निर्देश दिया है कि जिन सहायक अध्यापकों ने एजुकेशनल सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है, उन्हें जनवरी से मानदेय नहीं दिया जाए। उनके मानदेय पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को सेवा मुक्त करने की कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा के लिए जैक आवेदन ले रहा है। यह आवेदन वैसे ही पारा शिक्षक कर सकते हैं, जिनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जैक ने इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक निर्धारित की है। इसके बाद किसी भी स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...