झारखंड में 2 डिग्री तक गिरा पारा, मैकलुस्कीगंज ने जमी बर्फ; इन जिलों में येलो अलर्ट

झारखंड के कई जिलों में लगातार पारा गिरता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 14 शहरों का न्यूनतम पारा सोमवार को 10 डिग्री से नीचे रहा.
इनमें गढ़वा का 5 डिग्री, रामगढ़ का 5.5 डिग्री, हजारीबाग का 6.6 , डालटनगंज का 6.7, लातेहार के नेतरहाट का6.8, धनबाद का 6.9, पलामू का 7.1, सरायकेला का 7.1 डिग्री रहा.
वहीं रांची का 7.9, जमेशदपुर का 6.9 जामताड़ा का 8.9 देवघर का 9.4 बहरागोड़ा का 9.4 और सिमडेगा का 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि मैकलूसीगंज का तामपाम सबसे कम 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर तक राज्य में मौसम में बदलाव होने के आसार नहीं है. सुबह के समय हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. उसके बाद आसमान में आंशिक बादल छा सकते हैं.