पूर्वी सिंहभूम सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में तीन दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने किया। कार्यक्रम में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर दीपक गिरी ने मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर तथा उनके सामान्य लक्षणों की जानकर दी। प्रशिक्षण शिविर में मौजूद चिकित्सक ने अपने अपने विचार साझा किए।

शिविर में वक्तव्य देते चिकित्सक

डॉ महेश हेंब्रम ने सब्सटेंस एब्यूज तथा सुसाइड प्रीवेंशन पर सबों की जानकारी दी। अपने वक्तव्य में डा हेंब्रम ने मादक पदार्थ के उपयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले विपरीत असर के बारे में बताया।

विभा एक्का ने मानसिक स्वास्थ्य संबधी कानून के बारे में जानकारी देते हुए कहा की 2017 के अधिनियम का उद्देश्य मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और सेवाएं उपलब्ध करवाना है। ऐसे व्यक्तियों का मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और सेवाओं की डिलीवरी और इससे जुड़े मामलों और संबंध घटनाओं के दौरान उनके अधिकारों की संरक्षा, प्रोत्साहन और पूर्णता प्रदान करना है।

वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स की स्वाति कुमारी ने न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के विषय पर कहा की इस तरह के डिसऑर्डर होने पर मस्तिष्क के साथ साथ पूरे शरीर और रीढ़ की हड्डी में पाए जाने वाले तंत्रिकाओं को भी प्रभावित करती है। इसलिए ये आवश्यक है की मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल में सीएचओ (CHO) की भूमिका सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में पवन कुमार, मोहम्मद फिरोज अहमद, संदीप कुमार ,प्रणव भगत तथा शुभम घोष सहित अन्य मौजूद रहे।

क्या है मानसिक स्वास्थ्य

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल अधिनियम 2017 लागू की थी। इसका मुख्य उद्देश्य मानसिक रूप से समस्याओं का सामना कर रहे हैं लोगों के अधिकारों का हनन नहीं हो ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए। साथ ही वर्ष 2017 से मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम का जमीनी स्तर पर उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ।

शिविर में उपस्थित चिकित्सक और कर्मी

सरकार द्वारा समय समय पर हरेक विभागों में मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि शराब, दर्द की दवाई, या अवैध ड्रग्स जैसी मनोसक्रिय दवाइयों का अत्यधिक उपयोग, इससे शारीरिक, सामाजिक या भावनात्मक नुकसान के बारे में जानकारी दी जाती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...