मेहुल चोकसी का बेल्जियम कनेक्शन : एंटवर्प में छिपा था 13,000 करोड़ के घोटाले का आरोपी, अब क्या होगी सजा?
Mehul Choksi's Belgium connection: The accused of Rs 13,000 crore scam was hiding in Antwerp, what will be the punishment now?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 13,850 करोड़ रुपये का घोटला करने वाला आरोपी मेहुल चोकसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेहुल चोकसी हीरा करोबारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेल्जियम पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई और सीआई के कहने पर बेल्जियम के एक अस्पताल से शनिवार को मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया. फिलहाल उसे जेल में बंद किया गया है. उसे जल्द ही भारत लाने की तैयारी की जाएगी.
कैंसर के इलाज के बहाने पहुंचा था बेल्जियम
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहुल चोकसी कैंसर के इलाज के बहाने बेल्जियम पहुंचा था. और वहां से वह स्विट्जरलैंड जाने के फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही वह भारतीय एजेंसियों के जाल में फंस गया.
जांच एजेंसियां मेहुल पर बनाई हुई थी नजर
वहीं भारतीय जांच एजेंसियां मेहुल की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखी हुई थी. ऐसे में जैसे ही मेहुल के स्विट्जरलैंड भागने की बात सामने आई.
वैसे ही भारतीय एजेंसियों ने बेल्जियम जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया और मुंबई कोर्ट से जारी अरेस्ट वारंट समेत मेहुल से जुड़े सारे दस्तावेज बेल्जियम जांच एजेंसियों को भेज दिया. जिसके बाद ही बेल्जियम की सुरक्षा एजेंसियों ने मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया.