रांची । NMOPS/JHAROTEF के सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईटीआई, हेहल, रांची में संपन्न हुई।
बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से नई पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्त सैकड़ों कर्मी उपस्थित हुए। उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मियों ने सरकार से सेवानिवृत्ति के तिथि से पुरानी पेंशन प्रदान करने संबंधित दिशा निर्देश अविलंब जारी करने की मांग की।

विदित हो की हेमंत सरकार ने लंबे समय से चले आ रहे हैं कर्मचारियों की बड़ी मांग पुरानी पेंशन बहाली को मानते हुए राज्य कर्मियों को नई पेंशन से पुरानी पेंशन में जाने का विकल्प दिया था। विकल्प के चयन में कुछ गिने-चुने कर्मियों को छोड़कर लगभग 100% कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन में जाने के विकल्प का चयन किया है।

सरकार द्वारा जारी SOP में 01 सितंबर 2022 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों को भी पुरानी पेंशन में लाने का निर्णय किया गया है। जिससे संबंधी दिशा निर्देश जारी किया जाना है। साथ ही 1 सितंबर 2022 के उपरांत सेवानिवृत हो चुके कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन प्रदान करने हेतु सरकारी अंशदान वापस करने से संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किया जाना है।

ऐसे में सभी संबंधित सेवानिवृत्त कर्मचारी दिशा-निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। दिशा निर्देश के अभाव में सरकार द्वारा रोक लगाए जाने से पिछले कई महीनों से है पेंशन हेतु आवेदन नहीं दे पा रहे हैं।

इस विषय के त्वरित समाधान हेतु पुरानी पेंशन बहाली में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संगठन NMOPS /JHAROTEF ने सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन किया है।
   दिनांक 7 मई 2023 को 11:00 बजे आईटीआई परिसर में संगठन के प्रांतीय समिति एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
    बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया तथा यह निर्णय लिया गया की *वित्त सचिव से एक शिष्टमंडल मिलकर अपनी व्यथा से उन्हें अवगत कराते हुए संबंधित दिशा-निर्देश अविलंब जारी करने की मांग की जाएगी।*
      झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने कहा की सेवानिवृत्ति के उपरांत कर्मचारियों के पास जीवन यापन का कोई सहारा नहीं होता।
 विभाग को इनकी संवेदना को समझते हुए त्वरित गति से दिशा निर्देश जारी करने की कार्रवाई करनी चाहिए।
  "राज्य में पेंशन लागू हुए लगभग 7 महीने हो चुके हैं दिशा-निर्देश जारी करने हेतु इतना समय काफी है।"
    संगठन के संयोजक आनंद किशोर साहू ने कहा की पिछले कई वर्षों के संघर्ष एवं राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संवेदनशीलता के फल स्वरुप हमें पुरानी पेंशन में लाने का निर्णय हुआ है परंतु इस निर्णय को धरातल पर उतारने में विभागीय अधिकारियों को गतिशीलता दिखानी होगी।
    वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित कुमार महतो ने संगठन के भविष्य की रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया कि हमारी योजना है कि *झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन* के बैनर तले राज्य के विभिन्न सेवा संवर्ग के कर्मचारियों को _एक परिवार के रूप में_ जोड़ा जाए।
    "एक कर्मचारी की समस्या का समाधान दूसरा कर्मचारी ही करता है ऐसे में समस्त राज्य कर्मियों के मध्य पारस्परिक सहयोग की भावना विकसित करना संगठन का मौलिक उद्देश्य है।"
  उन्होंने आह्वान किया की दिशा निर्देश जारी होने के उपरांत सभी सेवानिवृत्त कर्मी अपने परिवार सहित रांची में पहुंचे तथा इस अवसर पर राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए पेंशन उत्सव मनाई जाएगी।
     प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मियों से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़ने का आह्वान किया और जिला वार जिम्मेदारी आवंटित किया गया।
     प्रकोष्ठ के समन्वयक मिथिलेश कुमार सहाय ने सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ के कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारियों से समस्त कर्मियों को परिचय कराया तथा उन्हें हर संभव सहयोग करने का आह्वान किया।
      बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन यादव, प्रांतीय अंकेक्षक, मनोरंजन कुमार प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी सुनील खलखो, प्रदेश कार्यालय सचिव संतोष कुमार चौधरी, रांची जिला कोषाध्यक्ष, तपेश्वर महतो, जिला मीडिया प्रभारी, आशीष कुमार नापित, सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ के समस्त सदस्यों के साथ सैकड़ों की संख्या में सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारी उपस्थित हुए।
    

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...