जमशेदपुर ।संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर द्वारा आयोजित आम ग्राम सभा, क्षेत्र के मुखिया प्रभु राम मुंडा की अध्यक्षता में,दिनांक 9 अप्रैल 2023 रविवार को
रेलवे फाटक मैदान सोपोडेरा जमशेदपुर में सम्पन्न।
ग्राम सभा में जिला परिषद के उपाध्यक्ष जिला परिषद के सदस्य अनेक पंचायतों के मुखिया पंचायत समिति के सदस्य स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में कई प्रस्ताव पारित किए गए।

ग्राम सभा में पारित मुख्य प्रस्ताव

सलगाझुड़ी शमशान भूमि की संपूर्ण विकास एवं सुरक्षा के लिए, स्थानीय ग्राम सभा में उपस्थित सदस्य पारदर्शी समिति बनाकर मुख्य भूमिका निभाएंगे।

सलगाझुड़ी शमशान भूमि पर आम जनों के लिए लगने वाला गैस संचालित शव दाह गृह का संचालन के लिए पारदर्शी संचालन समिति गठन अगली बैठक में कर दिया जाएगा।

समिति में सरकारी अधिकारियों के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला परिषदसदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शमशान भूमि को बरसों से बचाए रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया जाएगा,

सलगाझुड़ी श्मशान भूमि में बनने वाला बर्निंग शमशान घाट समिति में, स्थानीय सोपोडेरा, सारजमदा, परसुडीह, बारीगोरा, बमनगोडा, रहरगोड़ा, गोविंदपुर, संकरपुर, लोको कलोनी, जेम्को बस्ती मछुआ बस्ती, आदि क्षेत्र के सदस्य प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

सलगाझुड़ी रेलवेअंडर ब्रिज से टेल्को गेट तक,
सड़क निर्माण कराने, एवं रोड लाइट लगाने के लिए आसपास के औद्योगिक प्रतिष्ठानों से वार्ता की जाएगी।

सालगाझुड़ी रेलवे क्रॉसिंग से, बारीगोडा होते हुए, गोविंदपुर तक सड़क निर्माण कराने के लिए क्षेत्र के सांसद से मुलाकात किया जाएगा एवं शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा।


गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए, सारजमदा सोपोडेरा, परसुडीह, मकदमपुर, शंकरपुर, बामनगोड़ा, बारीगौड़ा, आदि क्षेत्रों में पाइप लाईन बिछाने के दौरान, खोदी गई सड़कों का पुनः निर्माण कराने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से शीघ्र ही क्षेत्र के प्रतिनिधि मुलाकात कर समाधान की दिशा में पहल करेंगे।

शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए श्मशान भूमि में ही एक किनारे जमीन उपलब्ध कराई जाएगी जिस पर सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए पत्राचार किया जाएगा।
टाटा पावर प्लांट का फ्लाई एश डस्ट के कारण पूरा क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैलने से रोक थाम करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल टाटा पावर मैनेजमेंट से मुलाकात करेगा एवं समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह किया जाएगा।

सालगाझुड़ी रेलवे सब स्टेशन पर शीघ्र टिकट बुकिंग काउंटर खुलवाने एवं प्लेटफार्म का उद्घाटन कराने के लिए स्थानीय संसद से वार्ता कर डीआरएम से एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा।
एवं अन्य ज्वलंत विषय पर चर्चा की गई।

ग्राम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि सरकारी अधिकारी के देखरेख में श्मशान घाट संचालन समिति बनेगा, जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने क्षेत्र के जर्जर सड़क को का निर्माण के लिए उचित पहल करने का आश्वासन दिया, बैठक में स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश समिति के संयोजक श्री राम सिंह मुंडा ने किया। श्री राम सिंह मुंडा ने सालगाझुड़ी शमशान भूमि के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शमशान भूमि सार्वजनिक था, सार्वजनिक है, और सार्वजनिक रहेगा, कोई इसे अपना निजी संपत्ति ना समझे,बैठक का संचालन समिति के संयोजक प्रकाश शांडिल एवं बबलू करवा ने संयुक्त रूप से किया जबकि अध्यक्षता स्थानीय ग्राम पंचायत के मुखिया प्रभु राम मुंडा ने किया।


ग्राम सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से श्रीराम मुखी, श्री अवधेश सिंह, परमानंद सिंह, भाजपा नेता विमल बैठा, वरिष्ठ समाजसेवी संतोष महतो, मुखिया सुनीता नाथ, मुखिया शो मी के राई तुलसी महतो मंगल पात्रो सौरभ राहुल सिंह भाजपापरसुडीह मंडल के मंडल अध्यक्ष त्रिदेव चार्ट राज गोविंदपुर के मुखिया रंजीत सिंह। भाजपा नेत्री नीलू मछुआ, संजय सिंह, गणेश दास मनोज दास, धन सिंह मुंडा, अजय कुमार सिंह, मजिस्टर शर्मा अमित कुमार, डोमन मुंडा, नरेश रजक, श्याम गोप, द्रोपदी मुंडा, नंदकिशोर सिंह, दिवाकर सिन्हा, अशोक सिन्हा, गणेश राम शांडिल, सीमा मुंडा, निमाई हेंब्रोम, सुनील सांडील राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामप्रवेश सिंह, आदि सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...