दिवाली से छठ पूजा तक मांस-मटन दुकान रहेगी बंद…बैठक में लिया गया फैसला..

बरहड़वा। दिवाली से लेकर छठ तक मांस-मटन की दुकानें बंद रहेगी। दीपावली-छठ को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा और सुरक्षा से लेकर आपसी सौहार्द को लेकर चर्चा की गयी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले हुए। सभी पूजा पंडाल, छह घाट व मेला में पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया गया। काली पूजा के दौरान एक दिन नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। छठ पूजा के दौरान पहले अर्घ्य के दिन सुबह आठ बजे से दूसरे दिन आठ बजे तक नगर क्षेत्र में भारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा।

वहीं दिवाली से लेकर छठ पूजा तक सड़क किनारे संचालित सभी मांस मटन की दुकानें बंद रहेगी। एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दौरान पूजा कमेटी को किसी भी प्रकार के अफवाह से बचना है। किसी प्रकार की आपत्तिजनक बात सामने आती हैं तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी जाए। मौके पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी सुनील कुमार, अशोक गुप्ता, ललिता देवी, अब्दुल कादिर, कमल कृष्ण भगत, राजकमल भगत, अश्वनी कुमार आनंद, निताय सरकार, दिलीप डोकानियां, रवींद्र कुमार, मालेक अस्तर, छठुलाल साहा, पांचु सिंह, धर्मवीर महतो, सुशील मिश्रा , प्रदीप साह आदि थे।

Related Articles