सन्नाटे में छुपी करोड़ों की नशे की फैक्ट्री का पर्दाफाश: 92 करोड़ की MD ड्रग्स जब्त, इंटरनेशनल सिंडिकेट बेनकाब…

DRI के ‘ऑपरेशन क्रिस्टल ब्लैक’ से हुआ बड़ा खुलासा, हवाला से हो रही थी रकम की सप्लाई, मुंबई से आता था केमिकल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर करोड़ों की नशे की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने ‘ऑपरेशन क्रिस्टल ब्लैक’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 92 करोड़ रुपए मूल्य की 61.20 किलोग्राम तरल मेफेड्रोन (MD ड्रग्स) बरामद की है।

16 अगस्त को हुजूर तहसील के जगदीशपुर (इस्लामनगर) इलाके में यह गुप्त फैक्ट्री पकड़ी गई, जो सुनसान इलाके में चारों ओर से ढंककर चलाई जा रही थी ताकि किसी को भनक न लगे। फैक्ट्री से 541.53 किलोग्राम केमिकल और कच्चा माल भी जब्त किया गया है, जिनमें मिथाइलीन डाइक्लोराइड, एसीटोन, मोनोमेथिलमाइन (MMA), हाइड्रोक्लोरिक एसिड और 2-ब्रोमो जैसे खतरनाक रसायन शामिल हैं।

DRI ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तरप्रदेश में कई ठिकानों पर छापेमारी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें:

  • भिवंडी (मुंबई) से कच्चे माल की सप्लाई करने वाला

  • मुंबई से दो केमिकल सप्लायर

  • भोपाल तक ट्रांसपोर्ट की देखरेख करने वाला

  • और सूरत से हवाला के जरिए रकम पहुंचाने वाला व्यक्ति शामिल हैं।

उत्तरप्रदेश के बस्ती से एक आरोपी को पकड़ा गया, जो इस गुप्त ऑपरेशन में मुख्य भूमिका निभा रहा था। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों ने एक विदेशी ऑपरेटर और भारत स्थित नेटवर्क सरगना के इशारे पर ड्रग्स निर्माण की बात स्वीकार की है।

DRI के मुताबिक, यह एक साल के भीतर छठा मामला है, जिसमें मेफेड्रोन बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। अब एजेंसियां इस इंटरनेशनल सिंडिकेट की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

Related Articles