मैट्रिक परीक्षा ब्रेकिंग: रद्द हुई परीक्षा की नयी डेट हुई जारी, जैक का आदेश पढ़िये, जानिये कब-कब होगी परीक्षा
Matric exam breaking: New date of canceled exam released, read JAC's order, know when the exam will be held.

Matric Exam Date Sheet : पेपर लीक की वजह से जिन दो विषयों की परीक्षा रद्द हुई थी, वो दोबारा से ली जायेगी। जैक ने परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। मैट्रिक की रद्द हुई दो विषय की परीक्षा का नया डेट शीट को आज जारी कर दिया गया है। ये परीक्षा होली के पहले पूर्ण हो जायेगी।
सोशल मीडिया में वायरल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आलोक में दिनांक 18.02.2025 को प्रथम पाली में सम्पन्न Hindi (Course A & Course B) विषय एवं दिनांक 20.02.2025 को प्रथम पाली में सम्पन्न Science विषय की परीक्षा रद्द की गई थी।
उक्त विषयों की पुनर्परीक्षा के आयोजन की तिथि हुआ जारी Hindi Aऔर Hindi B की परीक्षा 07/03/2025 दिन शुक्रवार और science का परीक्षा 08/03/2025 दिन शनिवार को आयोजित होगी।